Facebook Account Kaise Delete Kare: Hello friends,कैस है आपलोग. क्या आप आपने facebook account को delete करना चाहते है? Ya, आप facebook account को कैसे delete or disable क्या जाता है उसके बारे मै जानना सहते है तो आप सही जगह आये है.
आज इस Article मे हम आप लोगो से Detail मे बात करेंगे की Facebook account Kaise delete kore.
हम सभी लोग Facebook Account को Use करना और Account को Manage करना तो जानते है. But कोई बार हमे ऐसे Situation आटा है के हुमको अपना Account Delete या Disable करना परता है.
दोस्तों, आप में से बहुत लोग ऐसे होंगे के फेसबुक यूज़ तो कोर लेते है but जॉब भी कोई Account पे Problem देखता है तब Delete या Disable कैसे करे उसको नही जानते है.
Facebook account कैसे Delete करें उसे बताने से पहले मैं आपको और एक बात Clear करदु, Facebook account deactivate ya disable or delete करने का way अलग अलग है.
Facebook account अगर आप deactivate करते हो then आप Last ID और Password को Use करके फिर से Login कर सकते हो.
जब आप अपने Facebook account को permanently delete करना चाहो तो within 15 Days के बाद last id and password से आप अपने account को recovery ve नही कर सकते.
इसी लिए आप अपने facebook account ko deactivate करना चाहते हो ya delete करना है उसको पहले decide कोर लो फिर आप हमारे methods को follow करो. क्यों की एक बार अगर आपका account deletes हो गया then आप recovery ve नहीं कर सकते.
Facebook Account Deactivate Karne Ka Tarika (For Mobile User):
दोस्तों पहले हम सीखेंगे के हम अपने Mobile Phone के जरिए कैसे Facebook Account को Deactive कर सकते है. ये Method सिर्फ Mobile User के लिए है. ये desktop Ve Same काम करेगा.
Method 1
STEP 1: पहले आप अपने Facebook account को Login कर ले. फिर right side पे Click करे.

Facebook Account Kaise Delete Kare
STEP 2: अब आप Settings के Button पे Click करे.

Facebook account delete
STEP 3: Now आप Personal Information के Option पे click करे.

facebook band Karne ka Tarika
STEP 4: Nowआप थोड़ा नीचे जाके Manage Account section पे click करे.

facebook kaise band kare
STEP 5: अब आप account section पे Deactive Option देखने को मिलेगा so simply वहां पे click करे.
STEP 6: Now last step पे आप लोग security purpose के लिए आपने Password को enter करे.
STEP 7: Congratulation! Now, आपका accounts successfully Deactivate हो जायेगा.
Facebook Account Kaise Delete Kare:
Facebook Account band करने का तरीका या delete करने का तरीका बोहोत ही आसान है. आप अपने Facebook account को permanently ve delete कर सकते है but within 15 Days बाद आप recovery ve नहीं कर सकते.
So आप ज्यादा जल्द बाजी मै अपना account delete न करे, क्यों की आप के जो Ve Data है वो आप खो सकते है हमेशा के लिए.
STEP 1: पहले आप right side पे Click करे.

Facebook Account Deactivate Karne Ka Tarika
STEP 2: Next आप अपने Mobile ya desktop के Settings पे Click करे.

delete facebook
STEP 3: अब आप settings के अंदर जाकर account ownership and Control के Option पर Click करे.
STEP 4: Next step पे आपको Deactive and Delete के option पर Click करे.
STEP 5: Next आपको अगर deactivate करना है तो Deactivate account पे click करे नहीं तो Parmanantly delete करने के लिए simply Delete account पर Click करे.
STEP 6: यहाँ पे clearly mentions है की अगर आप अपने Facebook account ko permanently delete करना सहते है then आपका all messenger message or सब कुछ delete हो जायेगा सो आप Download की button पर Click करके photos, post, messages, call ko as a backup रख सकते है.
STEP 7: Now आप simply Delete Account button पर Click करे. अब आपका Facebook account successfully delete हो जायेगा.
अब आपका Facebook account successfully Delete हो गया.
Conclusion:
दोस्तों, अगर अपने हमारे सारे Steps को Step by step follow क्या है then आपका Facebook account successfully delete हो जायेगा. आपको थोड़ी देर wait करना है or कुस समय तक login करने के कोसिस ना करे.
I hope आपको Facebook Account कैसे Delete करे उसका Way जान गए है. अब आपको कभी भी अगर किसी problem की बजह से अगर अपना facebook account deactivate and delete करना पड़े to successfully इस article के through कर सकते है.