BlogTechOnline

For Latest IT Jobs

Blog Kaise Banaye (ब्लॉग कैसे बनाये)

Hello दोस्तों, क्या आप जानना चाहते है की Blog kaise Banaye? यदि हा, तो आप सही जगह पर आए है. दोस्तों आज हम इस Article पे आप लोगो को सिखाएँगे के कैसे आप फ्री मै Blog बना सकते है. Blog kaise banaye उसको सीखने से पहले अप्प लोगो को कुस Basics को जानना बोहोत हे जरूरी है.

बहुत लोग Blog तो बना लेते है But उसको ठीक तरह से Maintain ना कर पाने के बजह से  Blogging सोर देते है.

आज हम इस article के through Free मै ब्लॉग कैसे बनाये, कोनसे प्लेटफार्म पे बनाये, उसमे SEO कैसे करे or post किस तरह से लेखना है सभी information के बारे मे बताएँगे. So, आप Last तक जरुर पढ़े.

What is a Blog in Hindi? (ब्लॉग क्या है)

Blogging का मतलब है Writing. किसी भी Topic ya Niche के ऊपर हम Internet पर information share करते है तो उसको Blogging करना कहते है.

Blog means आपलोग Diary भी बोल सकते है. जिस तरह से आप कैसे भी thoughts को अपने diary में लिखते है उसी तरह से, Blog यानि Internet के माध्यम से हम हमारा जो भी knowledge, experience है किसी भी field पे उसको हम Blog के जरिये लोगो तक पहुंचाते है ताकि सवी लोग कुस सीख सके.

यह किसी भी information को लोगो तक पहुँचाने का एक अच्छा Way है.

वैसे मै आप लोगो को एक बात Clear करडू के Without Google, Bing, Yahoo or Internet connection हम blogging नही कर सकते.

आज हम इस Article के Through फ्री प्लेटफॉर्म BlogSpot (Blogger.com) के through कैसे एक Blog बना सकते है उसके बारे में Detail में बताऊंगा.

दोस्तों सवी लोग जब Blogging Start करते है तब Blogspot के through ही बनाते है. Blogger ya Blogspot एक Google का फ्री Platform है जिसको Use करके आप अशनि से Blog बना सकते है. बोहोत सरे Free Theme भी वहां पे मिल जाता है जिसको Use करके आप आपने Blog का यूनिक Design दे सकते है.

ब्लॉग Basically 3 Types के होते है.

  1. Personal Blogging.
  2. Niche Blogging और
  3. Company Blog.

सलिए हम जान लेते है की इन तीनो में अंतर क्या है.

1.Personal Blogging:

दोस्तों, Personal Blogging वो होता है जब हम बिना मतलब के कुस भी लिखते है यानि हम अपने बारे में लोगो को Share करते है. But जब Facebook और Twitter के जमाना आया तब लोग अपने बारे मई Social Media पे Profile बनके Share करने लगा और ब्लॉग के माध्यम से Share करने वाला Personal Blogging का Demand कम हो गया. और Personal Blogging अभी के Time पे इतना Popular नहीं है जितना की Niche Blogging पे है.

2.Niche Blogging:

दोस्तों Niche Blogging Basically वो होता है जो की आप किसी एक Specific Topic पे आप इंटरनेट पे लोगो तक Information पाहसाते है. Niche Blogging अभी के Time पे बोहोत ही Popular है. आज कल हर कोई Niche-Specific Blogging ही करता है. जो की बोहोत Profitable है. Niche यही Blogging, health, Relationship, Technology Etc. जिस बसए पे आपका Knowledge है उसपे आप ब्लॉग लेखे.

3.Company Blog:

दोस्तों Company Blog मतलब जब आप किसीको अपने ब्लॉग की माध्यम से कोई Product या Service Sell करते हो या Service देते हो तो उसको बोलते है Company Blog ya Company Blogging. जैसे की Digital Marketing, SEO(Search Engine Optimization), Social Media Marketing ये Service लोग अपने ब्लॉग या Website के माध्यम से हे देता है सो उसको हम Company Blog कहते है. Company Blog पे अगर आपका Product या Service Atcha है तो आप बोहोत Atcha इनकम कम्पनी ब्लॉग से निकल सकते हो.

Blog Kaise Banaye? (ब्लॉग कैसे बनाये)

दोस्तों Blog बनाने के लिए हमारे पास दो तरीका होता है एक है Paid और दूसरा Free. Free Platform यानि Blogger.com या BlogSpot Platform पे बना सकते है. और दूसरा Platform WordPress है, जो के वो एक Paid Method  है.

Blogging Industry में जो भी बर्डे लोग है वो WordPress को ही Recommend करते है. क्यों की WordPress को Manage करना बोहोत हे आसान है और बोहोत सारे Plugin भी मिल जाता है जो की हमारे Blog को Manage करने में आसान हो जाता है.

सुरु सुरु में हमें Confusion होता है के हम ब्लॉग Blogger पे बनाये या WordPress में?

तो मेरा Recommend है के आप ब्लॉग WordPress पे बनाओ. But सुरु सुरु मई जब हम ब्लॉग Start करते है, तब हमे Hosting या किसी Paid Theme को Buy करना Possible नही है.

So आप पहले BLOGGER के साथ ही Blog Start करे और जब आपके पास उस ब्लॉग से कमाए होना Start हो जाता है तो आप उस Blog को Blogger से WordPress पे Migrate करके WordPress मई साला सकते है.

अगर आप Blogging Field पे नई हो तो आपको कोई वे Hosting या Paid Theme खरीद ने की जरूरत नही है आप Blogger के साथ ही सुरु कोरो.

Blog Banane ke Methods:(ब्लॉग बनाने के कुस तरीके)

दोस्तों इस Article मई हम आप को कुस Steps बताएँगे जो के आप Follow करके एक Complete ब्लॉग बना सकते है.

STEP 1: दोस्तों, सबसे पहले आप एक Topic या Niche को Find करे जिसपे आप ब्लॉग लिखेंगे.  

STEP 2: अपने ब्लॉग का एक अच्छा नाम Choose करे.

STEP 3: अपने ब्लॉग का नाम Online Register करे and Hosting Buy करे. 

STEP 4: आपने ब्लॉग को Customize करे (Theme Design & Development). 

STEP 5: आपने First ब्लॉग Post को Write करे और Published करे.

STEP 6: आपने ब्लॉग को  Promote करे. 

STEP 7: आपने ब्लॉग को  Monetize करे.

Niche क्या है और कैसे Find करे?

Niche एक Topic है जिस पोर आप Blog लिखेंगे. Niche जैसे की Blogging, Health, Make Money Online, Wealth, Travelling, Relationship ये सभी एक Niche  है.

Blogging Field पे आने से पहले सब से पहला काम अपना Interest याने किस Niche पे आप लिख सकेंगे उसको पहले Defined करना परता है.

Blogging के कुस Profitable Niche:

  1. How to Make Money.
  2. Health and Fitness.
  3. Personal Finance.
  4.  Food.
  5.  Beauty and Fashion.
  6. Lifestyle.
  7. Personal Development.

ये 3 Niche Blogging Industry पे सबसे Profitable Niche है. अगर इनमे से कोई भी Niche आपके पसंद का है तो आप इसको लेके Blog Start कर सकते है.

दोस्तों ब्लॉग के Niche Find करने का कोई दूसरा रास्ता नही है. आप पहले जिस भी सीज के ऊपर Interested हो और लेख सकते हो उसी के Related Niche को लेके ब्लॉग्गिंग Start करो.

Blog का नाम कैसे Choose करे:

दोस्तों Niche Selection के बाद हमारा दूसरा काम आता है की आपने ब्लॉग का एक अच्छा नाम रखना. Blog के नाम को Domain Name या Domain Address भी कहा जाता है ब्लॉग का एक अत्छा नाम रखना बोहोत ही जरूरी होता है. क्युकी वही नाम बाद मई जाके आपका Brand बनाना होगा.

ब्लॉग की नाम की बात करे तो हमेसा आपकी ब्लॉग का नाम Short रखे. ज्यादा लम्बा नाम Choose न करे क्युकी जितना Short आपका नाम होगा लोग उतने जल्द लोग आपके Domain का नाम लोग याद रखेगा.

और सबसे Important बात अगर SEO के Point Of View से देखा जाये तो Short Domain Name नाम पे Google की Ranking पे भी Help होता है.

ब्लॉग का नाम Online Register करे and Hosting Buy करे:

दोस्तों ब्लॉग का नाम Select करने के बाद सबसे पहला काम आता है हमे अपने ब्लॉग के नाम को Online Register करना. ब्लॉग का नाम रजिस्टर करने के लेया बोहोत सारे Domain Name Provider है जिनसे आप अपने ब्लॉग नाम को Register कर सकते है.

मेरा Personal Recommendation ये रहेगा के आप अपने Domain को Namecheap.com या Godaddy.com से हे Buy करे. आपको बोहोत सरे Domain Name Provider मिल जाएगा जहा से आप Register करवा सकते है.लेकिन Namecheap और Godaddy के Service अचे हे तो आप वहां से Buy करे.

सलिये हम देख लेते है के Godaddy से कैसे हम Domain Buy कर सकते है.

STEP 1: सबसे पहले Godaddy.com पर Visit करे. 

STEP 2: अपने Domain Name को Find करे. 

Blog kese banaye

Blog kese banaye

STEP 3: मन लेते हे आपका डोमेन का नाम BloggingKare.com है उसको पहले Search करे और अगर मिल जाता है आपका Domain तो उसके बाद Decide करे की आपका Domain Name कोनसे Extension के साथ आप लेंगे.अगर आपके डोमेन World Wide पे देखना सहते है तो (.Com) के साथ हे जाये नही तो India के Audience को Target करके आप Domain लेना सहते तो (.in) Buy कर सकते है.

STEP 4: अब आप Godaddy पर एक Account बनाये और Simply अपने Domain को Buy कर ले. 

website kaise banaye in hindi

website Kaise banaye in hindi

दोस्तों Domain को Buy करने के बाद हमे अपने डोमेन यही अपने ब्लॉग को Host करने के लिए Hosting Buy करना परता है. Hosting आप SiteGround.com, Bluehost.com, Digitalocen.com, Hostgator.com से Buy कर सकते है.

हमारी यही Recommendation है की आप SiteGround.com से हे Hosting Buy करे. सभी TOP Bloggers SiteGround को हे Recommend करते है. क्युकी SiteGround की Service दूसरे Hosting Provider से बोहोत ही अच्छा है.

दोस्तों ये Post Beginers के लिए है तो हम यहाँ पे आपलोग Blogger.com(Blogspot) के साथ किस तरह से ब्लॉग बनाएंगे उसी के बारे में बात करेंगे.

आपने ब्लॉग को Customize करे:

दोस्तों Blogger.com साथ कैसे आप ब्लॉग बनाओगे उसके बारे में हम इस सेक्शन पे बात करेंगे.

STEP 1: सबसे पहले Blogger.com पर Visit करेऔर Create Your Blog पर Click करे.

Blog Website Kaise Banaye

Blog Website Kaise Banaye

STEP 2: अपने Gmail ID को अपने ब्लॉग से Connect करे.

blog kaise banaye in Hindi

blog Kaise banaye in Hindi

STEP 3: Gmail ID को Connect करने के बाद Display Name Section पे आपका नाम या Domain नाम को Enter करे और Continue to Blogger पर Click करे. 

mobile se blog kaise banaye

mobile se blog Kaise banaye

STEP 4: अब आप Title पे अपना ब्लॉग नाम दे और Address के Section पे वे Same नाम को Enter करे और Address पे BloggingKare.blogspot.com होक आएगा.अभी आप एक Theme को Select करे और Creates Blog पर Click करे. 

free website kaise banaye

free website Kaise banaye

STEP 4: अब आपको अपने Domain Name जहा से Buy किया था उसकी वहां पे Blogger के Nameserver के साथ Connect करना पड़ेगा. इसलिए सबसे पहले आप Settings पे Click करे और Blog Address पे जो + Set up a third-party URL for your blog का Option है उसमे Click करे. वहां से आप अपने डोमिन के DNS पे जाकी उसको Paste कर दो.  उसके बाद आप अपने ब्लॉग का Title, Description ठीक से लिखे. Last पे आप का डोमेन को Https पे Redirect करना ना भूले.

muje apne website banae hai

muje apne website banae hai

STEP 5: Congratulation आपका Blog Successfully बन गया.

ब्लॉग Post को Write करे और Published करे:

ब्लॉग को Successfully बनाने के बाद हमारा काम होता है की Post लिखके Publish करना. उसके लिए सबसे पहले आप Blogger के Dashboard के Post Section पर Click करे.और New Post के Button पे Click करे.

blog kaise likhe

blog kaise likhe

अब आप अपना First Blog Post लेख सकते है.

Blog post

Blog post

यहाँ तक अपने हमारा Article Follow की है तो आपका First Blog Post Publish हो गया है.

ब्लॉग को  Promote कैसे करे:

ब्लॉग पोस्ट Published करने के बाद सबसे पहले काम ये होता है की हमे अपने ब्लॉग को Promote करना परता है. ताकि सुरु सुरु मई तो लोग हमारे ब्लॉग के बारे मई नही जानते है तो हमे Promotion के through ही पहले अपने ब्लॉग को लोगो तक पोहसाना परता है.

Blog Promotion का सबसे पहला और Free Way है Social Media.So, आप सभी Social Media पे एक Page ya profile बनाकर उसको Promote करो, इससे Google के सामने आपके पोस्ट का Social Signal वे अच्छा बनेगा और आपके पोस्ट Rank वे करेगा.

Blog Promotion का दूसरा वे है Fourm. Fourm एक ऐसा way है जहा से आप अपने ब्लॉग पे Traffic ला सकते हो. अभी के Time पे Quora.com सबसे Best और Popular फोरम है. जिसको आप As a Beginners उसे Use कर सकते है.

इसके अलावा भी और बोहोत सारे Way है जिसको आप ब्लॉग Promotion के लिए Use कर सकते हो.

आपने ब्लॉग को  Monetize कैसे करे?

दोस्तों, ब्लॉग की Monitization करना बोहोत हे जरूरी है. ब्लॉग लिखने का दूसरा कारण जो है वो पैसे कामना ही है . आप बिना पैसे के तो कुस करोगे नही. सो ब्लॉग के Monitization का भी बोहोत सारे Way है. जैसे की Google Adsense, Affiliate Product Promotion, Sell Online Course ऐसे बोहोत सरे Way है जिनको आप Monitization के लिए Use कर सकते हो.

Conclusion


दोस्तों I Hope आप सबको Blog Kaise Banaye ये Post पढ़ कर अच्छा लगा होगा. ब्लॉग बनाना इतना मुश्किल नही है. आप आसानी से ब्लॉग बना सकते हो. But एक बात यद् रखना ब्लॉग्गिंग सुरु करने से पहले हमेसा एक अच्छा Niche Select कर ले और उसमे हो सके तो Daily Basic पे ब्लॉग पे काम करे. अभी के टाइम पे ब्लॉग्गिंग पे कम्पटीशन बोहोत ज्यादा है. So,आज के लिए बस इतना ही. 

दोस्तों ये Post अच्छा लगा तो Share करना ना भूलना.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

BlogTechOnline © 2023 Frontier Theme